पासपोर्ट बनाने के मामले में बांग्लादेशी गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज लगाकर पासपोर्ट बनाने के मामले में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी युवक यूसुफ पिछले छह माह से मुरादनगर के गांव मुरादपुर पुर्सी में परिवार सहित रह रहा था

गाजियाबाद। फर्जी दस्तावेज लगाकर पासपोर्ट बनाने के मामले में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी युवक यूसुफ पिछले छह माह से मुरादनगर के गांव मुरादपुर पुर्सी में परिवार सहित रह रहा था। वह ग्राम प्रधान के ईंट भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता था। बांग्लादेशी ने अपनी पत्नी व रिश्तेदार से भी अपनी पहचान छिपा रखी थी। वह देवबंद के दारुल उलूम से हाफिज की पढ़ाई कर चुका है। खुफिया विभाग व स्थानीय पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
सहारनपुर की एटीएस टीम ने मुरादनगर के गांव मुरादपुर पुर्सी स्थित ग्राम प्रधान हरेन्द्र सिंह के ईंट भट्ठे पर छापा मारकर बांग्लदेशी नागरिक यूसुफ अली निवासी गांव मध्यम चारबिया थाना बरीसल बांग्लादेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी पासपोर्ट, फर्जी दो आधार कार्ड, ड्राईिवंग लाईसेंस, वोटर कार्ड, तीन मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया था। पकड़ा गया बांग्लादेशी पिछले छह माह से परिवार सहित ईंट भट्ठे पर रहकर मजदूरी कर रहा था।
बताया जा रहा है कि यूसुफ तीन साल से निवाड़ी, भोजपर व मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांवों में ही ईंट भट्ठों पर रह रहा था। परिजनों ने बताया कि वह माह में दो बार देवबंद जाता था। अचानक पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक के बाद खुफिया विभाग व स्थानीय पुलिस सकते में है।
सऊदी जाने की फिराक में था बांग्लादेशी
सहारनपुर की एटीएस द्वारा मुरादनगर से पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक यूसुफ अली कई बार फर्जी पासपोर्ट के माध्यम से ही सऊदी जा चुका है। वह अब दोबारा सऊदी जाने की फिराक में था। उसने देवबंद निवासी एक युवक को वीजा दिलाने के लिए ढाई लाख रुपए की नकदी दी थी। वीजा मिलने से पहले ही आरोपी अपने साथियों के साथ पकड़ा गया।
शादी के तुरंत बाद ही यूसुफ सऊदी चला गया
तीन वर्ष पहले हुई शादी पश्चिम बंगाल के कूच विहार निवासी अनीशुल एनसीआर में ईंट भट्ठों पर लेबर सप्लाई करने का काम करता है। अनीशुल ने बताया कि वह तीन वर्ष पूर्व परिवार सहित भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना में ईंट भट्ठे पर काम कर रहा था। इसके बाद मेरी मुलाकात यूसुफ से हुई। यूसुफ ने अपने आप को पश्चिम बंगाल के एक गांव निवासी बताया था। इसके बाद अनीशुल ने अपनी ससुर अकरूद्दीन से कहकर उसकी शादी अपनी साली अफरुजा से करा दी। शादी के तुरन्त बाद ही यूसुफ सऊदी चला गया था। एक साल सऊदी रहने के बाद वह वापस आया और गांव निवाड़ी में मजदूरी करने लगा।
मुरादनगर पुलिस को नहीं लगी भनक
बांग्लादेशी यूसुफ अली पिछले तीन साल से निवाड़ी, भोजपुर व मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांवों में रह रहा था। लेकिन खुफिया विभाग व स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। 31 दिसम्बर की रात को जब एटीएस की टीम ईंट से उठाकर उसे पकड़ कर ले गई थी। परिजनों ने ईंट स्वामी व मुरादपुर पुर्सी के ग्राम प्रधान हरेन्द्र सिंह के साथ जाकर आयुध निमार्णी फैक्टरी पुलिस चौकी पर अपहरण करने की तहरीर दी दी थी।


