Top
Begin typing your search above and press return to search.

बंगलादेश ने जिम्बाब्वे से 3-0 से जीती सीरीज

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 37.3 ओवर में 218 रन पर ढेर हो गयी।

बंगलादेश ने जिम्बाब्वे से 3-0 से जीती सीरीज
X

सिलहेट। लिटन दास (176) और तमिम इकबाल (नाबाद 128) के शानदार शतकों और मोहम्मद सैफुद्दीन (41 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को बारिश से बाधित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 123 रनों से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

बारिश के कारण मैच 43-43 ओवर कराने का फैसला किया गया। बंगलादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटन के 143 गेंदों में 16 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 176 रन और तमिम के 109 गेंदों में सात चौकों और छह छक्कों के सहारे नाबाद 128 रन तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 292 रन की बड़ी साझेदारी के दम पर 43 ओवर में तीन विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत जिम्बाब्वे को 43 ओवर में 342 का लक्ष्य मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 37.3 ओवर में 218 रन पर ढेर हो गयी। जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने 50 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्के के सहारे सर्वाधिक 61 रन बनाए। लिटन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और तमिम के साथ संयुक्त रुप से प्लेयर ऑफ सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

जिम्बाब्वे की तरफ से कार्ल मुंबा ने 69 रन देकर सभी तीन विकेट झटके। जिम्बाब्वे की पारी में वेस्ली मधेवेरे ने 42 और रेगिस चकाबवा ने 34 रन बनाए। बंगलादेश की तरफ से सैफुद्दीन ने 41 रन देकर चार विकेट झटके जबकि तैजुल इस्लाम ने 38 रन देकर दो और मुस्ताफिजुर रहमान तथा अफीफ हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it