बांग्लादेश: अतीक उल्लाह हत्या मामले में सात लोगों को मृत्युदंड
बांग्लादेश में ढाका की एक अदालत ने ढाका के केरानीगंज उपजिला में कोंडा यूपी के अध्यक्ष एवं अवामी लीग के तत्कालीन संयोजक अतीक उल्लाह चौधरी की हत्या के मामले में सात लोगों को मौत की सजा सुनायी है

ढाका। बांग्लादेश में ढाका की एक अदालत ने ढाका के केरानीगंज उपजिला में कोंडा यूपी के अध्यक्ष एवं अवामी लीग के तत्कालीन संयोजक अतीक उल्लाह चौधरी की हत्या के मामले में सात लोगों को मौत की सजा सुनायी है। ढाका त्वरित न्यायाधिकरण-1 के न्यायाधीश अबू जफर मोहम्मद कमरुज्जमान ने बुधवार को यह आदेश दिया।
अदालत के अनुसार अतीक 10 दिसंबर 2013 को लापता हो गया था। इसके अगले दिन 11 दिसंबर को पुलिस ने दक्षिण केरानीगंज के डोलेश्वर इलाके में एक अस्पताल के पास से उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया। बाद में मृतक के बेटे सैदुर रहमान फारुक चौधरी ने कागजात और एटीएम कार्ड को देखकर शव की पहचान की।
सैदुर ने 12 दिसंबर 2013 को दक्षिण केरानीगंज थाने में मामला दर्ज कराया। मामले में गुलजार हुसैन, शम्पा, आशिक, शिहाब अहमद उर्फ शिबू, अहसानुल कबीर एमोन, ताजुल इस्लाम तनु, जहांगीर खान उर्फ जहांगीर और रफीकुल इस्लाम उर्फ अमीन उर्फ टुंडा अमीन को आरोपी बनाया गया था जिनमें से शम्पा, जहांगीर और अहसानुल कबीर जेल में हैं।


