बांग्लादेश के सांसद की कोलकत्ता में मौत, टुकड़ो में मिली लाश
अनवारुल अजीम बांग्लादेश अवामी लीग के सदस्य और तीन बार के सांसद थे। अजीम 18 मई से ही लापता थे वह भारत में इलाज के लिए आये हुए थे

बांग्लादेश।अनवारुल अजीम बांग्लादेश अवामी लीग के सदस्य और तीन बार के सांसद थे। अजीम 18 मई से ही लापता थे वह भारत में इलाज के लिए आये हुए थे।
अनवारुल अजीम 12 मई को भारत आए थे. उनके आखिरी बार 13 मई की दोपहर में देखा गया था उस समय वह अपने दोस्तों के साथ मेडिकल चेकअप के लिए कोलकाता के पास बिधाननगर स्थित एक घर में गए थे। कोलकाता के बिधाननगर में अनवारुल अजीम के एक दोस्त ने बताया कि उन्होंने उससे कहा था कि वह दिल्ली जाने वाले हैं। इसी बीच 13 मई से ही उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया।
कोलकाता पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा, "उनके शरीर को कई टुकड़ों में काटा गया. शव के टुकड़ों को कोलकाता के न्यू टाउन में संजीव गार्डन के एक फ्लैट से बरामद किया गया है." कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि ये फ्लैट एक एक्साइज ड्यूटी अधिकारी का है।
कोलकाता की स्पेशल टास्क फोर्स इस मामले की जांच कर रही है साथ ही सेंट्रल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की भी मदद ली जा रही है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि , "अब तक हमें यही पता चला है कि इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं. यह एक सुनियोजित हत्या थी।
वहीं, अब अजीम की बेटी अपने पिता की हत्या का केस दर्ज कराने पुलिस स्टेशन जाती है। पुलिस प्रशासन हर मूवमेंट से पता लगाने की कोशिश कर रहे है, साथ ही भारत ही पुलिस भी उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर इस केस की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है।


