बांग्लादेश का भारत के साथ खून का रिश्ता है: हसनुल हक इनु
बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसनुल हक इनु ने विपक्षी पार्टियाें से कहा है कि वे भारत और बांग्लादेश के संबंधों को पाकिस्तान के नजरिये से देखने से बजाए भारत के नजरिये से देखकर अपनी सोच में बदलाव लायें

ढाका। बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसनुल हक इनु ने विपक्षी पार्टियाें से कहा है कि वे भारत और बांग्लादेश के संबंधों को पाकिस्तान के नजरिये से देखने से बजाए भारत के नजरिये से देखकर अपनी सोच में बदलाव लायें।
इनु ने कल रात ‘विवाद, विधि और विकासात्मक अध्ययन’ संस्थान की आेर से अायोजित ‘बंगलादेश-भारत मीडिया संवाद’ में शिरकत करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा “बंगलादेश की एक बड़ी पार्टी आतंकवाद, सांप्रदायिकता अौर कट्टरवाद को बढ़ावा दे रही है और यह पार्टी भारत और बांग्लादेश के संबंधों को पाकिस्तान के नजरिये से देख रही है। यही सबसे बड़ी समस्या है।”
उन्होंने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) का जिक्र किए बगैर कहा कि एक पार्टी में एक राजनीतिक समूह ऐसा है जो भारत और बांग्लादेश के बीच के मसलों को जीवित ही रखना चाहता है और कभी भी इन्हें हल करने की कोशिश नहीं करता।
भारत और बांग्लादेश के ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा “ हमारा उनके साथ खून का रिश्ता है और मैं भारत को एक विकासात्मक सहयोगी के तौर पर देखता हैं। ”
उन्होंने सभी पक्षों से भारत अौर बांग्लादेश के आपसी संबंधों का मूल्यांकन करने के अपने दृष्टिकोण में बदलाव का आग्रह करते हुए कहा “हम लोग सिर्फ अपने दुखोंं को जानते हैं लेकिन अपने गुणों को नहीं, हम अपने गुणों को आपस में साझा करने के बारे में भी नहीं जानते हैं।
हमें संयुक्त रूप से मिलकर आगे देखना चाहिए और इसके अलावा कोई अन्य विकल्प भी नहीं हैं। समस्याएं तो हर जगह होती हैं और एक परिवार में भी होती हैं लेकिन उन्हें बनाए रखना नहीं चाहिए बल्कि उनका निराकरण किए जाने की जरूरत है। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों का इसी बात पर ज्यादा ध्यान है आैर यही जरूरी है कि इन समस्याआें को लंबित रखने के बजाए इनका हल निकाला जाए। ”


