Begin typing your search above and press return to search.
बांग्लादेश की लड़कियों ने जीता सुब्रतो कप
बांग्लादेश के स्कूल ने हरियाणा स्कूल को शुक्रवार को यहां डॉ अम्बेडकर स्टेडियम में 1-0 से हराकर सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में लड़कियों के अंडर-17 वर्ग का खिताब जीत लिया

नई दिल्ली। बांग्लादेश के स्कूल ने हरियाणा स्कूल को शुक्रवार को यहां डॉ अम्बेडकर स्टेडियम में 1-0 से हराकर सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में लड़कियों के अंडर-17 वर्ग का खिताब जीत लिया।
बांग्लादेश के क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान ने हरियाणा के सीबीएससी स्कूल को मात्र एक गोल से पराजित किया। मैच का यह एकमात्र महत्वपूर्ण गोल मैच के 51वें मिनट में मिडफील्डर रत्ना खातून ने किया। रत्ना को दाएं छोर से पास मिला और उन्होंने दो डिफेंडरों को छकाने के बाद मैच विजयी गोल दाग दिया।
बांग्लादेशी टीम ने इसके बाद अपनी इस बढ़त को बचाये रखते हुए खिताब अपने नाम किया। हरियाणा स्कूल ने काफी कोशिश की लेकिन उसे बराबरी का गोल नहीं मिल पाया।
Next Story


