बंगलादेश के वित्त मंत्री ने 7.61 लाख करोड़ टका का बजट पेश किया
बंगलादेश के वित्त मंत्री ए.एच.एम. मुस्तफा कमाल ने जातीय संगसाद (संसद) में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7,61,785 करोड़ रुपये के प्रस्तावित राष्ट्रीय बजट पेश किया

ढाका। बंगलादेश के वित्त मंत्री ए.एच.एम. मुस्तफा कमाल ने जातीय संगसाद (संसद) में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7,61,785 करोड़ रुपये के प्रस्तावित राष्ट्रीय बजट पेश किया।
वित्त मंत्री कमाल ने गुरुवार दोपहर देश का बजट पेश किया। यह उनका पांचवां और बंगालदेश के स्वतंत्रता के बाद 52वां बजट है तथा अवामी लीग के अपने तीन कार्यकालों में यह 15वां बजट है। इससे पहले संसद में मत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में प्रस्तावित बजट को मंजूरी दी गई थी।
यह बजट वर्तमान संशोधित बजट से 1,01,278 करोड़ रुपये अधिक है। इसमें मुख्य तौर से मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और ऊंची सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि की गति को बनाए रखने का मुख्य उद्देश्य है।
वित्त मंत्री ने अपने बजट में कुछ उत्पादों और सेवाओं शुल्क या वैट बढ़ाने और कुछ में घटाने का प्रस्ताव दिया है। जिससे उत्पाद और सेवाओं में कुछ कीमतें बढ़ सकती हैं या फिर कुछ अन्य सस्ती हो सकती हैं। जो उत्पाद और सेवाएं महंगी हो सकती हैं उनमें पैन, फेशियल टिश्यू, टॉयलेट टिश्यू, सीमेंट, काजू, बासमती चावल, चश्मा, एलपीजी सिलेंडर, प्लास्टिक उत्पाद, एल्युमिनियम उत्पाद, सिगरेट, खजूर, विदेशी टाइल्स और मोबाइल फोन शामिल हैं।
इसके अलावा जिन उत्पाद और सेवाएं सस्ती हो सकती है उनमें मिष्ठान, मधुमेह-कैंसर-क्षय रोग की दवाएं, हाथ से बने बिस्किट-केक, पशु आहार, ब्लेंडर-प्रेशर कुकर-जूसर, ई-कॉमर्स डिलीवरी शुल्क, हेलीकॉप्टर लीज, कंटेनर, सैनिटरी नैपकिन-डायपर, एलईडी, बल्ब और स्विच-सॉकेट तथा ऑप्टिकल फाइबर शामिल हैं।


