बैंड कर्मियों को कार ने मारी टक्कर, घायल
शादी समारोह में बैंड बजाने गए कर्मचारियों को तेजगति कार ने टक्कर मार दी

रबूपुरा। शादी समारोह में बैंड बजाने गए कर्मचारियों को तेजगति कार ने टक्कर मार दी। जिसमें चार कर्मी चोटिल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार महंदीहसन पुत्र नजर मोहम्मद ने शिकायत की है कि मंगलवार को गांव भाईपुर में शादी समारोह में बैंड बाजा बजाने गए कर्मचारियों को एक कार तेजगति कार ने टक्कर मार दी।
जिससे शाकिर, जाकिर निवासी मोहल्ला नाईरँगरेजन, मोना निवासी आजाद नगर व पप्पू निवासी मोहल्ला मीणा ठाकुरान रबूपुरा घायल हो गए। आरोप है कार चालक नशे में था तथा घटना के बाद गाड़ी मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।
घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार को जब्त कर लिया गया है तथा चालक की तलाश की जा रही है।


