देशी पेड़ में लगेंगे बनारसी बेर
देशी बेर को कलमीकरण के जरिए बनारसी बेर का फल लेने उद्यानिकी विभाग इस वर्ष लगभग 11 हजार पौधे तैयार करेगा
इस वर्ष 11 हजार पौधे तैयार करने की योजना
बिलासपुर। देशी बेर को कलमीकरण के जरिए बनारसी बेर का फल लेने उद्यानिकी विभाग इस वर्ष लगभग 11 हजार पौधे तैयार करेगा। कलमीकरण के लिए 20 लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें पौधे तैयार करने का किट दिया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि हर साल बेर का कलमीकरण कर उन्नत प्रजाति में बदला जाता है। उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष देशी बेर का कलमीकरण कर उत्पादन बढ़ाने उन्नत प्रजाति के पौधे तैयार कराया जा रहा है।
इस वर्ष लगभग 11 हजार देशी बेर के पेड़ को कलमीकरण के माध्यम से बनारसी बेर में बदलने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके लिए 20 लोगों को कलमीकरण का प्रशिक्षण दिया गया है।
प्रशिक्षण के साथ किट भी दिया गया है। बाजार में बनारसी बेर की खूब मांग होती है। बनारसी बेर आकार व स्वाद में भी बेहतर होता है। कलमीकरण के लिए किसान खुद भी उद्यानिकी विभाग से प्रशिक्षण ले सकते हैं।
देशी बेर के पेड़ पर इस कलमीकरण से बनारसी बेर के फल कैसे आते हैं अभी देखा जाना है। जिले की सभी नर्सरियों में इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तखतपुर उद्यान अधीक्षक अशोक कुमार परास्ते ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में देशी बेर के बहुत अधिक पेड़ हैं लेकिन बेर उत्पादन में किसान रूचि नहीं लेते।
एक बार कलमीकरण होने के बाद देशी बेर पर बनारसी बेर की अच्छी फसल ली जा सकती है।


