बनारस के पहलवान बालमुकुंद को मिला भारत केसरी सम्मान
स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित स्वच्छता अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में बनारस के बालमुकुंद पहलवान को भारत केसरी के खिताब से नवाजा गया

महिला वर्ग में पूनम विजेता
विश्रामपुर। स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित स्वच्छता अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में बनारस के बालमुकुंद पहलवान को भारत केसरी के खिताब से नवाजा गया। इसी प्रकार महिला में हरियाणा कुरूक्षेत्र की पूनम पहलवान की कुश्ती प्रतियोगिता आर्कषण रही।
आयोजित दो दिवसीय स्वच्छता अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की पूर्व मंत्री रेणुका सिंह व अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, जिला पंचायत उपा.गिरीश गुप्ता, आरईएस एसडीओ कमला सिंह, भाजपा नेता चरणसिंह व कांग्रेस नेता सुभाष गोयल मौजूद थे। समापन प्रतियोगिता में हरियाणा के रविंद्र पहलवान, कोरिया के शत्रुधन पहलवान, अनूपपुर के शुभम्, टाईगर उर्फ रामसेवक पहलवान, नेपाल के शंकर थापा पहलवान विजयी रहे। इनकी जोड़ी ने दंगल में रोचक प्रदर्शन किया।
इसी प्रकार देश के कोने-कोने से आये पहलवानों ने भी अपनी कला कौशल का जौहर दिखाया। महिला वर्ग में कुरूक्षेत्र हरियाणा की पूनम पहलवान ने चंडीगढ़ के मानसी पहलवान को पटकनी देकर विजय हासिल की। गाजियाबाद के नेहा पहलवान ने दिल्ली के ज्योति पहलवान के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह ने देशक के कोने-कोने से आये पहलवानों सहित महिला पहलवानों के रोचक प्रदर्शन पर आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता बहुत पुराना खेल है। इसका धार्मिक ग्रंथ, वेदों में भी वर्णन आता है। यह देश का ही नहीं विश्व का खेल है। इस प्रकार का आयोजन होने से स्वच्छ मनोरंजन के साथ-साथ लोगों में भी शारीरिक सौष्ठव बनाने के प्रेरणा मिलती है। साथ ही लोगों में भी चुस्त-दुरूस्त रहने की अभिलाषा जगती है। श्रीमती सिंह ने पुरूषों के साथ-साथ विभिन्न प्रांतों से आये महिला पहलवानों का जोरदार उत्सावर्धन करते हुए अच्छे प्रदर्शन की प्रशंसा की।
साथ ही उन्होंने प्रदेश के रमन सरकार के द्वारा चलाये जा रहे खेल व अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भीमसेन गोयल ने कहा सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कई क्षेत्रों में काम कर रही है। सरकार गांव-गांव में जो अच्छे खिलाड़ी हैं किन्तु मौका नहीं मिलने पर या अच्छा प्लेटफार्म नहीं होने पर आगे नहीं बढ़ पाते उनके लिए विशेष कार्य में लगी है। उन्होंने इस दंगल पर आयोजकों की सराहना की। इस अवसर पर खेल आयोग के सदस्य विनय राजवाड़े, भाजपा नेता शशिकांत गर्ग, श्यामा पाण्डेय, पूनम, अनुराग, कांग्रेस नेता दुर्गाशंकर दीक्षित आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस दंगल के सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव सहित दीपेन्द्र सिंह चौहान, नं.पं. उपाध्यक्ष रविशंकर बरूआ, पिन्टू यादव, सतीश तिवारी, आशीर्ष यादव, किशोर सिंह, पोरस सिंहा, अमरेश प्रसाद, सौरभ अधिकारी, शंकर मिश्रा आदि सक्रिय रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रविशंकर बरूआ ने किया। आयोजन समिति के द्वारा भारत केसरी खिताब से नवाजे गये बनारस के बालमुकुंद पहलवान को चंादी का गदा भेंट कर सम्मानित किया गया।


