बनारस विवि में छात्राओं के साथ बर्बरता के खिलाफ मौन विरोध
बीएचयू की छात्राओं पर हुए असंवैधानिक लाठीचार्ज व बर्बर हिंसात्मक कार्रवाई के खिलाफ कल शाम नगर घड़ी के पास प्रमुख चौराहे अम्बेडकर मूर्ति पर बुद्धिजीवी व जागरूक नागरिकों द्वारा मौन प्रदर्शन किया गया

रायपुर। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्राओं पर हुए असंवैधानिक लाठीचार्ज व बर्बर हिंसात्मक कार्रवाई के खिलाफ कल शाम नगर घड़ी के पास प्रमुख चौराहे अम्बेडकर मूर्ति पर बुद्धिजीवी व जागरूक नागरिकों द्वारा मौन प्रदर्शन किया गया ।
इस मौन प्रदर्शन मे वरिष्ठ साहित्यकार प्रभाकर चौबे अरुनकांत शुक्ला उमा प्रकाश ओझा रियाज़ अम्बर डॉ राकेश गुप्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी अरुण काठोते गौतम बंधोपाध्याय संजय शाम नंद कुमार कसारी अधीर भगवानानि राजेन्द्र जैन जीवेश चौबे निसार अली तहसीम आशा तथा बहुरंगी भारत प्रयास प्रलेस इप्टा सहित विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों व महिलाओं ने भी शिरकत की और इस घटना की निंदा करते हुए अपना रोष व्यक्त किया ।
उल्लेखनीय है कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में छेड़छाड़ के खिलाफ अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राओं को विगत दिनों देर रात सुरक्षा बल के जवानो द्वारा कॉलेज केम्पस व छात्रावास तक मे दौड़ा दौड़ा कर लाठीचार्ज किया गया । इस बर्बर व असंवैधानिक कृत्य मे अनेक छात्राएं बुरी तरह घायल हुईं और कई छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया । दुखद व शर्मनाक पहलू यह है कि विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी छात्राओं की समस्या सुनने की बजाय उन पर कठोर कार्यवाही का मौन समर्थन किया ।
अब तक राज्य सरकार ने इस घटना पर कोई संज्ञान नही लिया है । उल्टे छात्राओं पर ही एफ आई आर दज़र् कर दी गई है । इस अमानवीय व बर्बर कृत्य करने वाले सुरक्षा बलों के खिलाफ पूरे देश मे प्रदर्शन हो रहे हैं । रायपुर मे विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मौन प्रदर्शन करते हुए बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ आपराधिक मामला दज़र् करने व कुलपति को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की ।


