12 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक एग्जिट एवं ओपिनियन पोल पर प्रतिबन्ध
भारत चुनाव आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का इस अवधि के दौरान प्रचार-प्रसार नहीं करेगा

शिमला। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकादी दी कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवम्बर,2022 को मतदान के दिन प्रातः 8 बजे से 5 दिसम्बर, 2022 को सांय 5.30 बजे तक के बीच की अवधि के दौरान हिमाचल प्रदेश और गुजरात की विधानसभाओं के वर्तमान चुनावों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा चुनावों परिणाम का समाचार-पत्रों अथवा टी.वी.चैनलों के माध्यम से प्रकाशन अथवा प्रचार-प्रसार करने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
भारत चुनाव आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का इस अवधि के दौरान प्रचार-प्रसार नहीं करेगा। अधिसूचना के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन आम चुनावों में सम्बन्धित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियम समय पर समाप्त होने वाले 48 घण्टों के दौरान किसी भी प्रकार टी.वी. चैनल पर किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन सम्बन्धी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध रहेगा।
लोगों ने ली मतदाता शपथ
शिमला। निर्वाचन विभाग द्वारा लोगों को चुनावों के प्रति जागरूक करने तथा उनकी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक अनूठी पहल के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर आज लोगों को मतदाता शपथ दिलाई और मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित इस रैली में नेहरू युवा केंद्र, लक्कड़ बाजार, लालपानी, पोर्टमोर स्कूलों तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लगभग 300 एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यह रैली रिज से आरम्भ होकर छोटा शिमला और वापिस रिज पहुॅंची । यह रैली लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से निकाली गई थी। रिज मैदान तथा छोटा शिमला में स्वयंसेवकों एवं सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का का सन्देश दिया।
निर्वाचन विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में मतदाता जागरूकता के लिए आरम्भ किए गए एक व्यापक कार्यक्रम ‘उत्सव’ के माध्यम से अनेक प्रकार के आयोजन किए गए हैं जिसमें मतदाता शपथ, चुनाव जागरूकता रैलियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने इस अवसर पर लोगों का आहवान किया कि वे 12 नवम्बर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेें।
प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में भी आज अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।


