झारखंड के बांस कारीगर जाएंगे वियतनाम और चीन : रघुवर
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि उन्नत तकनीक सीखने के लिए राज्य के दस बांस कारीगरों को एक माह के अंदर वियतनाम और चीन भेजा जाएगा

दुमका। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि उन्नत तकनीक सीखने के लिए राज्य के दस बांस कारीगरों को एक माह के अंदर वियतनाम और चीन भेजा जाएगा।
श्री दास ने यहां आउटडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय बांस कारीगर मेला के समापन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार एक महीने के अंदर राज्य के 10 बांस कारीगरों को वियतनाम और चीन भेजेगी ताकि वे उन्नत तकनीक सीखकर यहां के बांस कारीगरों को भी नए-नए तकनीक से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कई ऐसे कार्य करने जा रही है, जिससे संथाल परगना के बांस कारीगरों के साथ-साथ पूरे झारखंड के बांस कारीगरों को एक नई पहचान मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा कि सरकार उद्योग स्थापित करने में हर तरह से सहयोग करेगी। निवेशकों द्वारा लगाए उद्योग में रोजगार पाने वाले झारखंड की महिलाओं और युवाओं को प्रशिक्षण देने का खर्च भी सरकार वहन करेगी। समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है। एक नई सोच के साथ कार्य करने की जरूरत है। निश्चित रूप से हम झारखंड को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में सफल होंगे।


