पुलिस की पिटाई से मौत पर परिजनों का हंगामा
बलौदा बाजार ! यातायात पुलिस द्वारा जांच के दौरान हुए झड़प पश्चात नगर के युवक जसवंत (निक्कु) सलूजा उम्र 45 वर्ष को सिटी कोतवाली ले जाया गया।

बलौदा बाजार ! यातायात पुलिस द्वारा जांच के दौरान हुए झड़प पश्चात नगर के युवक जसवंत (निक्कु) सलूजा उम्र 45 वर्ष को सिटी कोतवाली ले जाया गया। जहां से करीब 8 बजे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया । वहीं युवक क ी मृत्यु उपरांत आक्रोशित परिजनो ने पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए चिकित्सालय परिसर में पुलिस के खिलाफ जमकर रोश प्रकट किया। समाचार लिखे जाने तक सिख समाज के लोग एवं नगरवासी चिकित्सालय पहूंचे। तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को जसवंत पिता सरदार केसर सलूजा दुपहिया तीन सवारी जा रहा था। हाई स्कू ल चेक पॉईट के पास यातायात पुलिस द्वारा रोके जाने पर हुए विवाद के पश्चात जसवंत निक्कू सलूजा को सिटी कोतवाली ले जाया गया। परिजनों को पूरे घटना की जानकारी उस दौरान मिली जब उसे जिला चिकित्सालय लाकर दाखिला कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात है और नगरवासीयों का हंगामा जारी है।


