पुत्र ने की पिता की हत्या
बालोद ! पागल हुए व्यक्ति कौशल कुमार साहू पिता नारायण लाल साहू 30 वर्ष ने गुरूवार को अपने ही वृद्ध पिता नारायण लाल साहू लगभग 60 वर्ष जो कई दिनो से बीमार था उनका हत्या कर दिया।

बालोद ! पागल हुए व्यक्ति कौशल कुमार साहू पिता नारायण लाल साहू 30 वर्ष ने गुरूवार को अपने ही वृद्ध पिता नारायण लाल साहू लगभग 60 वर्ष जो कई दिनो से बीमार था उनका हत्या कर दिया। जिससे ग्राम जुंगेरा में भय का वातावरण निर्मित हो गया। प्रार्थी दुर्जन लाल साहू के रिपोर्ट पर बालोद पुलिस ने अपराध के मामले दर्ज करते हुए आरोपी कौशल कुमार साहू को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कौशल कुमार साहू जो विगत तीन चार दिनो से पागल का रूप धारण किया हुआ था जिनका हाव भाव व उनके क्रियाकलापो को देखते हुए उनके परिजनो द्वारा ईलाज के लिए बाहर ले जाया गया था जिसे बुधवार को वापस लाए थे। जहां वे अपनी पागलपनो का हरकत करते हुए अपने ही पिता नारायण साहू ग्राम जुंगेरा निवासी विकासखंड बालोद का कुदारी से गुरूवार को लगभग 10:30 बजे के करीब मार मार कर हत्या कर दिया। जिससे ग्राम जुंगेरा के लोगो को खबर लगते ही ग्राम में हडक़ंप मच गई और उनके हरकतो को देखते हुए बालोद पुलिस को उनके परिजनो द्वारा सूचना दी गई जहां समय रहते किसी प्रकार की अन्य और अनहोनी घटना ना घटे ऐसी स्थितियों की नजाकत को देखते हुए बालोद पुलिस घेराबंदी करते हुए हत्या के आरोपी कौशल कुमार को धर दबोचे और उनके हाथ पैर को रस्सी से बांधकर थाना लाया गया जहां थाने में भी वे पागलो जैसी हरकत कर रहा था। वहीं बालोद पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी के उपर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में ली।


