Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र विधानसभा चुनाव : 5 बजे तक 63 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के लिए तीसरे चरण में आज 63 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।

उप्र विधानसभा चुनाव : 5 बजे तक 63 प्रतिशत मतदान
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के लिए तीसरे चरण में आज 63 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समेत 826 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में बन्द हो गया। तीसरे चरण में दो लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों की देखरेख में 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हुआ। इसमें 'यादव परिवार' और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिष्ठा खासतौर पर दांव पर लगी हुई थी क्योंकि इटावा और उसके आसपास के साथ ही लखनऊ में भी मतदान था। श्री सिंह लखनऊ से सांसद हैं।
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र के बाहर पथराव हुआ है, इसमें दो लोगों को मामूली चोट लगने की सूचना है लेकिन इससे मतदान पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। कानपुर के गोविन्दनगर में दो उम्मीदवारों के समर्थकों में कहासुनी हुई जबकि आर्यनगर क्षेत्र में दो गुटों में मतदान समाप्त होने से कुछ समय पहले ही पथराव हुआ। कुछ लोगों को चोटें आयीं और कई गाडियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर हालात काे काबू में किया। क्षेत्र में स्थित तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है।
पत्नी डिम्पल यादव, ने इटावा के सैफई में मतदान किया। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजभवन के सामने स्थित पीडब्लूडी मुख्यालय में वोट डाला, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती, बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्र ने लखनऊ के किला स्थित लखनऊ मांटेसरी स्कूल में मतदान किया।केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने लखनऊ के राजेन्द्र नगर में नवयुग महिला महाविद्यालय मतदान केन्द्र में वोट डाला। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शुरु हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला।
हल्की ठंड होने के बावजूद सुबह से ही मतदान केन्द्रों के सामने भीड लगनी शुरु हो गयी थी । कई मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं की चहल कदमी ज्यादा रही। लखनऊ के सरोजनीनगर के एक मतदान केन्द्र पर वोट डालने आयी महिला का तर्क था कि सुबह-सुबह वोट डाल देने से दिन भर के कार्यों पर कोई फर्क नहीं पडता । राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार तीन मतदेय स्थलों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गडबडी की सूचना मिली थी लेकिन उसे समय रहते ठीक कर लिया गया। मतदान प्रभावित नहीं हुआ।तीसरे चरण में पारिवारिक विवाद के कारण लोगों की सबसे अधिक निगाहें इटावा के जसवंतनगर और लखनऊ कैन्ट क्षेत्र पर रहीं, क्योंकि इटावा की जसवंतनगर सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव और लखनऊ कैन्ट क्षेत्र से श्री यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव चुनाव मैदान में थीं। अपर्णा के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी रीता बहुगुणा जोशी भाजपा की उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड रही हैं।
इस चरण में चुनाव मैदान में रहे 826 प्रत्याशियों में से 14 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 31 प्रतिशत करोडपति हैं। इटावा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 21 प्रत्याशी तथा बाराबंकी जिलें के हैदरगढ सीट से सबसे कम तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। कुल मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 41 लाख थी पुरुष मतदाताओं की संख्या एक करोड 31 लाख जबकि एक करोड दस लाख महिला मतदाता थीं। एक हजार 26 थर्ड जेन्डर मतदाता थे। मतदान के लिये 25,603 पोलिंग बूथ बनाये गये थे।
इस चरण में फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिलों में मतदान हुआ।
तीसरे चरण का चुनाव सपा के लिये सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा था। वर्ष 2012 के चुनाव में सपा ने 69 में से 55 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि बसपा के खाते में छह, भाजपा को पांच और कांग्रेस को मात्र दो सीटें मिली थीं। एक सीट निर्दलीय के खाते में गयी थी।
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये केन्द्रीय बलों के दो लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी टी व्यंकटेश के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से मतदान पर नजर रखी गयी। इटावा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 21 प्रत्याशी तथा बाराबंकी जिलें के हैदरगढ सीट से सबसे कम तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।
मुख्यमंत्री के चचेरे भाई अनुराग यादव सरोजनीनगर सीट से अपना भाग्य आजमा रहे थे। अनुराग यादव का मुख्य मुकाबला सुश्री मायावती को अपशब्द कहने के आरोपी तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी भाजपा प्रत्याशी स्वाति सिंह से थीं। बाराबंकी जिले के जैदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस से राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे थे।
तीसरे चरण में कायमगंज(सु), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ(सु), साण्डी (सु), बिलग्राम मल्लावां, बालामऊ(सु), संडीला, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज(सु), मैनपुरी, भोगांंव, किसनी(सु), करहल, जसवन्तनगर, इटावा, भरथना(सु), बिधूना, दिबियापुर, औरैया(सु), रसूलाबाद(सु), अकबरपुर रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर(सु), बिठूर, कल्यानपुर, गोबिन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवईनगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर(सु), बांगरमऊ, सफीपुर(सु), मोहान(सु), उन्नाव, भगवन्तनगर, पुरवा, मलिहाबाद(सु), बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिमी, लखनऊ उत्तरी, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज(सु), कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर(सु), दरियाबाद, रुदौली, महोली, सीतापुर, हरगांव (सु), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली(सु) और मिश्रिख(सु) क्षेत्रों में मतदान हुआ।
इस चरण में सबसे ज्यादा मतदाता सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में 4,98,573 थे जबकि सबसे कम कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में 2,72,294 थे। इस चरण में महिला प्रत्याशियों की संख्या 105 थी। युवा मतदाताओं की संख्या 4,10,117(18-19 वर्ष) बतायी गई थी। चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए 3123 डिजिटल कैमरे, 1411 वीडियो कैमरा और 2200 वेब कास्टिंग की मदद ली गयी।
चुनाव में 4609 माइक्रो आब्जर्वर, 837 कंपनी केन्द्रीय बल तैनात किये गये। इनके साथ ही 9,119 पुलिस सब-इंस्पेक्टर, 3,357 मुख्य आरक्षी, 58,789 आरक्षी तथा 58,025 होमगार्ड की तैनाती की गई है। 1707 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 200 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 271 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगाये गए थे। मतदान के लिए 30,135 ईवीएम तथा 28,167 कंट्रोल यूनिट लगायी गई। वीवीपैट वाले क्षेत्रों में लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, कानपुर में गोविन्द नगर तथा आर्य नगर शामिल थे।
इनमें 2549 वीवीपैट लगाये गये थे। संवेदनशील मतदेय स्थल 3618 चिन्हित किये गए थे जबकि इस तरह के मतदान केन्द्रों की संख्या 2566 बतायी गयी । मतदान कार्य में 1,18,883 कर्मी लगाये गए । जनरल आब्जर्वर 61, व्यय प्रेक्षकों की संख्या 16 और पुलिस आब्जर्वर की संख्या 10 बतायी गयी ।
पहले चरण में 11 फरवरी को 64 दशमलव 22 और दूसरे चरण में 15 फरवरी को 65 मशमलव पांच फीसदी मतदान हुआ था। सात चरणों में हो रहे चुनाव की मतगणना एक साथ 11 मार्च को करायी जायेगी।
राज्य विधान सभा के 2012 में तृतीय चरण के जिलों में 59.96 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2014 में लोकसभा के चुनाव में 58.43 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it