Top
Begin typing your search above and press return to search.

बल्लभगढ़ का नाम हुआ बलरामगढ

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बल्लभगढ़ का नाम बदलकर बलरामगढ़ करने समेत एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा तथा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज अनेक विकास योजनाओं की घोषणाएं की

बल्लभगढ़ का नाम हुआ बलरामगढ
X

फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बल्लभगढ़ का नाम बदलकर बलरामगढ़ करने समेत एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा तथा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज अनेक विकास योजनाओं की घोषणाएं कीं। श्री खट्टर ने यहां अनाज मंडी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उपस्थित लोगों के हाथ खड़े करा कर बल्लभगढ़ का नाम बदलने की सहमति ली और मौके पर इसका नाम बलरामगढ़ करने का ऐलान किया।

इस मौके पर एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा तथा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों की मांगों की चर्चा करते हुए उन्होंने फरीदाबाद में पेयजलापूर्ति के खराब पड़े 100 ट्यूबवैलों को पुन: चालू करने के लिए दस करोड़ रुपए देने की घोषणा की। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मांग पर उन्होंने फरीदाबाद जिले के तहत बदरपुर बार्डर से शुरू होने वाले बाईपास के पुनर्निर्माण की भी घोषणा की।

इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर प्रहार करते हुए जनता को उसके ओछे हथकंडों से सावधान रहने की सलाह दी और कहा कि पहले विपक्षी नेता कहते थे कि सतलुज यमुना लिंक नहर मामले में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से क्यों नहीं मिलते और जब मैं मिल आया और एसवाईएल, जीएसटी और किसानों के मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा कर आया तो कहते हैं कि हमें क्यों नहीं साथ लेकर गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य की ढाई करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन पर अविश्वास जताकर विपक्ष ने उस ढाई करोड़ जनता का अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुलदीप शर्मा को यदि जाना है तो वे अपनी नेता सोनिया गांधी के पास जायें और उनसे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हरियाणा को पानी देने के लिये कहें। खट्टर ने कहा कि कैप्टन सिंह यह कहते नहीं थकते कि एसवाईएल नहर के माध्यम से रावी-ब्यास का पानी हरियाणा में नहीं जाने देंगे। उन्होंने सवाल किया कि आखिर वह यह पानी रोकने वाले कौन हैं। उच्चतम न्यायालय ने फैसला हरियाणा के पक्ष में दिया है और अभी एक फैसला और आना बाकी है उसके बाद एसवाईएल नहर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र तथा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 195 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होने इंडियन नेशनल लोकदल विधायक नगेंद्र भड़ाना के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 158 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिनान्यास किया। उन्होंने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए भी लगभग 37 करोड़ की लागत की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it