बाली ज्वालामुखी : 75 हजार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
इंडोनेशिया के द्वीप बाली में एक बड़े ज्वालामुखी माउंट अगुंग के पास लगभग सौ भूकंप के झटकों के कारण बेघर हुए करीब 75 हजार लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया है
सिंगापुर। इंडोनेशिया के द्वीप बाली में एक बड़े ज्वालामुखी माउंट अगुंग के पास लगभग सौ भूकंप के झटकों के कारण बेघर हुए करीब 75 हजार लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
राष्ट्रीय आपदा निवारण एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा माउंट अगुंग खतरनाक स्थिति में प्रवेश कर रहा है और खतरनाक क्षेत्र के आसपास रह रहे गांवों को खाली करने का आदेश दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि अगुंग में ज्वालामुखीय गतिविधि लगातार बढ़ रही है और इसका लावा ऊपरी सतह की तरफ बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि विस्थापित लोग पूरे द्वीप पर करीब 370 से अधिक स्थानों पर आश्रय ले रहे हैं जिसमें अस्थायी शिविर, खेल केंद्र, गांव हॉल, मित्रों और उनके रिश्तेदारों के घर शामिल हैं। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। उन्होंने अधिकारियों से सभी आवश्यक उपाय करने को कहा है।
योग्याकार्ता में करीब 500 लोगों ने एक हिन्दु मंदिर में एकत्रित होकर विस्थापित लोगों की सलमती के लिए प्रार्थना की और उनके लिए धन जुटाए।


