झाबुआ में गुरुवार को मनाई जाएगी बालेश्वर की पुण्यतिथि
समाजवादी चिंतक मामा बालेश्वर दयाल की 21वीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर मध्य प्रदेश झाबुआ जिले के बामनिया में श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया है

झाबुआ। समाजवादी चिंतक मामा बालेश्वर दयाल की 21वीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर मध्य प्रदेश झाबुआ जिले के बामनिया में श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया है। यह श्रद्घांजलि सभा लोकतांत्रिक जनता दल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात की इकाईयों द्वारा आयोजित की गई है।
आयोजकों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस श्रद्घांजलि सभा के मुख्य अतिथि लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फतेहसिंह, (पूर्व मंत्री), लोकक्रांति अभियान के राष्ट्रीय संयोजक, विशेष अतिथि गोविंद यादव, लोकतांत्रिक जनता दल (म़़) के अध्यक्ष दिलीप सिंह, रामनिवास यादव, राजस्थान इकाई के अनिल भगत, गुजरात के भैरवसिंह डामोर, हरिओम सूर्यवंषी आदि रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मालती देवी, बांसवाड़ा (राजस्थान) करेगी।
बताया गया है कि श्रद्घांजलि सभा में वैकल्पिक राजनीति एवं विकास के नए मॉडल पर भी व्यापक चर्चा की जाएगी। आजादी के बाद से भारत की जनता विदेशी आर्थिक शक्तियों द्वारा थोपी जा रही आर्थिक एवं विकास नीतियों के बोझ तले कराह रही है, पिछले दशकों की लगभग सभी सरकारों ने इन नीतियों को आंख मूंदकर चलाया है और वर्तमान सरकार की आर्थिक, विकास नीतियां एवं तथाकथित न्यू इंडिया कार्यक्रम भी इसी का नया अवतार है, जो देश की पांच-दस प्रतिशत आबादी के लिए दरिद्रता के सागर में समृद्घि का स्वर्ग बना रहा है। इससे न्याय-बराबरी पर आधारित समता मूलक समाज और राष्ट्र निर्माण का सपना बिखर गया है।


