बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक की चापड़ मारकर निर्मम हत्या
उत्तर प्रदेश कानपुर में थाना अर्मापुर के पीछे बेखौफ हमलावरों ने बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक की चापड़ से मारकर हत्या कर दी गई

कानपुर। उत्तर प्रदेश कानपुर में थाना अर्मापुर के पीछे बेखौफ हमलावरों ने बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक की चापड़ से मारकर हत्या कर दी गई।वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की बात कह रही है।पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर वारदात व हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना इलाके के रावतपुर गांव में रहने वाला विजय यादव की फर्नीचर की दुकान है।विजय पूर्व में बजरंग दल का जिला संयोजक थे।आज विजय अर्मापुर थाना के पीछे मजार के पास रक्तरंजित हालत में पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन रक्तरंजित हालत में पड़े विजय ने राहगीर के फोन से अपने भाई को फोन कर सारा घटनाक्रम बता दिया जोकि मृतक विजय के भाई के फोन में अंतिम बयान के रूप में रिकॉर्ड हो गया है जिसकी जानकारी मृतक के भाई ने पुलिस को दी है।
मौके पर सीओ नजीराबाद सूर्य प्रताप सिंह व अर्मापुर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ पहुंचे और लहूलुहान हालत में विजय के लेकर रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बजरंग दल के पूर्व संयोजक की हत्या की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में बीजेपी, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद सहित कई संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुच गये और हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग करने लगे। पुलिस ने किसी तरह से उन्हें समझाते हुए शांत कराया और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
हत्या की जानकारी पर एसएसपी भी पहुंच गये और परिजनों से पूछताछ की।एसएसपी ने बताया कि धारदार हथियार से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। शुरूआती पूछताछ में मृतक की किसी से पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। मृतक विजय के भाई के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है जल्द ही हमलावर गिरफ्तार कर ले जाएंगे.


