बजरंग दल ने निकाली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा
समीपस्थ ग्राम पिपरौद एवं दुलना में बजरंग दल और हिन्दू संगठन के तत्वावधान में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा गांव भ्रमण के लिए निकाली गई

नवापारा-राजिम। समीपस्थ ग्राम पिपरौद एवं दुलना में बजरंग दल और हिन्दू संगठन के तत्वावधान में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा गांव भ्रमण के लिए निकाली गई। इस दौरान ग्रामवासियों ने शोभायात्रा का आत्मीय स्वागत भगवान श्रीराम की आरती उतारकर की।
बजरंग दल के सदस्य शोभायात्रा के दौरान जय-जय श्रीराम के जयघोष लगाते और डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। दुलना गांव के युवाओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतारकर पूजा-अर्चना किया। गौ-माता को हरी सब्जियां व चारा खिलाया। इसके बाद श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल व प्रसादी का वितरण किया गया।
वहीं पिपरौद में दुर्गावाहिनी के सदस्य हाथों में तलवार लेकर रामभक्तों के साथ कदमताल करते चल रही थी।युवाओं ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। शोभायात्रा में महिलाएं भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुई। शोभायात्रा का स्वागत करने नवापारा भाजपा मंडल के अध्यक्ष परदेशीराम साहू, विहिप के भूपेन्द्र सोनी, संजय साहू, नागेन्द्र वर्मा, ब्रम्हानंद साहू पहुंचे थे।
इस अवसर पर परदेशीराम साहू ने रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश हिन्दुवादी राष्ट्र है। हम सभी मर्यादा पुरूषोत्तम राम को मानने वाले हैं। भगवान श्रीराम के आदर्श को अपनाकर हम अपने आसपास व पूरे देश का कल्याण कर सकते हैं। भूपेन्द्र सोनी ने कहा कि रामभक्तों व दुर्गावाहिनी बहनों का उत्साह देखकर तो ऐसा लग रहा है कि अब अयोध्या में राममंदिर निर्माण में देर नही होने वाली क्योंकि गांव-गांव से आवाज उठने लगी है। इस अवसर पर सफाई अभियान में अपना अहम योगदान देने वाले सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।
शोभायात्रा में पिपरौद बजरंग दल के संयोजक चुम्मन साहू, सह संयोजक कमल नारायण, मुकेश, चंद्रकांत, प्रीतम, संदीप, पवन राज, प्रदीप, एवन, भूषण, विवेक, गीतेश, बजरंगी, नरेन्द्र, नीरज, गिरधर, लुकेश, मनीष यादव, हेमंत, डिगेन्द्र सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल, दुर्गावाहिनी बहनें व धर्मप्रेमी शामिल थे।


