मानवाधिकार हनन की शिकायतों के कारण बस्तर से कल्लूरी को हटाया गया
बैकुंठपुर ! छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने स्वीकार किया है कि पुलिस महानिरीक्षक शिवराम प्रसाद कल्लूरी को आरोप-प्रत्यारोपों तथा मानवाधिकार हनन की शिकायतों के चलते बस्तर से हटाया गया।

बैकुंठपुर ! छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने स्वीकार किया है कि पुलिस महानिरीक्षक शिवराम प्रसाद कल्लूरी को आरोप-प्रत्यारोपों तथा मानवाधिकार हनन की शिकायतों के चलते बस्तर से हटाया गया।
कोरिया जिले के दौरे पर आज यहां पहुंचे श्री पैकरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इसकेे साथ ही उक्त अधिकारी स्वास्थ्यगत कारणों से अवकाश पर जाने की अनुमति भी मांगी थी। उनके स्थान पर अन्य अधिकारी की बस्तर में पदस्थापना भी तत्काल कर दी गई ।
उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी किसी एक स्थान पर स्थाई रुप से पदस्थ नहीं किया जाता। सरकार अपनी व्यवस्था और आवश्यकता के अनुरूप अधिकारियों की पद-स्थापना करती है। श्री कल्लूरी ने बस्तर में काफी दिनों तक अच्छा काम किया। मानवाधिकार कार्यकर्ता सम्मान करने तथा बिगड़े वातावरण के मद्देनजर उनको हटाने कांग्रेस निर्णय लिया गया। हालांकि एक अन्य प्रश्न के उत्तर में गृहमंत्री ने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर श्री कल्लूरी को पुनः बस्तर भेजा जा सकता है।


