फुटबाल में बैकुण्ठपुर क्षेत्र बना विजेता
नगर के एकता स्टेडियम में संपन्न एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2017.18 के फाइनल मैच में रोमांचक खेल का प्रदर्शन हुआ
बिश्रामपुर। नगर के एकता स्टेडियम में संपन्न एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2017.18 के फाइनल मैच में रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए बैकुंठपुर क्षेत्र की टीम ने जमुना कोतमा क्षेत्र की टीम को टाईब्रेकर में 3.1 गोल से पराजित कर प्रतियोगिता की विजेता टीम होने का खिताब अपने नाम कर लिया है। प्रतियोगिता के समापन समारोह में एसईसीएल कंपनी के डायरेक्टर पर्सनल डॉक्टर आर एस झा मुख्य अतिथि थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय कुमार ने की। एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बैकुंठपुर क्षेत्र एवं जमुना कोतमा क्षेत्र की टीम के मध्य खेला गया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर आर एस झा डायरेक्टर पर्सनल सहित क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय कुमारए असित कुमार पाढ़ी उप महाप्रबंधक कार्मिक एवं कल्याणए कंपनी जेसीसी मेंबर के पांडेयए कंपनी वेलफेयर बोर्ड मेंबर बजरंगी शाहीए संजय शर्माए अजय विश्वकर्माए महेश श्रीवास्तवए एके पांडेय एवं कंपनी सेफ्टी बोर्ड मेंबर ललन सोनी आदि ने दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों का शैला नृत्य एवं माल्यार्पण से आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर झा सहित अतिथियों ने खेल मैदान में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया। एसईसीएल कंपनी के डायरेक्टर पर्सनल डॉक्टर आर एस झा ने खेल को मानव जीवन के लिए अति आवश्यक बताते हुए कहा कि फुटबॉल देश का प्राचीनतम एवं शारीरिक दक्षता का खेल है।
खेल भावना के साथ खेले गए रोमांचक मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप इसी तरह पुरे जोशो.खरोश के साथ अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करते हुए अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल इंडिया चैंपियनशिप का खिताब जीत कर लाए और एसईसीएल कंपनी को कोल इंडिया स्तर पर गौरान्वित करने का प्रयास करें।
उन्होंने आश्वस्त किया कि एसईसीएल की फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग की व्यवस्था कंपनी प्रबंधन द्वारा की जाएगी। उन्होंने सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं उनकी टीम को बधाई भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय कुमार ने भी खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए खेल और टीम भावना के साथ खेले गए रोमांचक मैच के लिए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बैकुंठपुर क्षेत्र एवं जमुना कोतमा क्षेत्र की टीम के मध्य खेला गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया।
मैच एक.एक गोल से बराबरी पर रहा। तत्पश्चात बैकुंठपुर क्षेत्र की टीम ने टाइब्रेकर में अपनी प्रतिद्वंदी जमुना कोतमा क्षेत्र की टीम को 3.1 गोल से पराजित कर पुन: प्रतियोगिता की विजेता टीम होने का गौरव हासिल कर लिया। मैच में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के गोलकीपर सुनील बरला को बेस्ट गोलकीपरए विजेता टीम के ही होनहार खिलाड़ी दीपक नाहक को बेस्ट डिफेंस तथा उप विजेता टीम के खिलाड़ी प्रमोद कुमार को हाई स्कोरर के खिताब से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर झा द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। मैच में अनवर अली मुख्य निर्णय थे।
दुर्जो एवम शाहिद लाइन मैन की भूमिका में थे। वहीं सुरेश टेबल रेफरी थे। मंच का संचालन सुदर्शन मंडल एवं आभार प्रदर्शन एरिया पर्सनल मेनेजर ए के टोप्पो ने किया।
वीआईपी लॉन्ज का उद्घाटन
इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर पर्सनल डॉक्टर आर एस झा द्वारा एकता स्टेडियम में 35 लाखों रुपए लागत से निर्मित वीआईपी लॉन्ज का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।


