बैजल ने राधास्वामी सत्संग ब्यास परिसर का किया दौरा
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को छतरपुर स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास परिसर का दौरा किया

नयी दिल्ली। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को छतरपुर स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास परिसर का दौरा किया और यहां कोविड-19मरीजों के लिये दस हजार बेड की सुविधा स्थापित करने की तैयारियों का जायजा लिया।
दिल्ली में कोरोना वायरस की आने वाले दिनों में भयावह स्थिति की आशंका को भांपते हुए बड़े पैमाने पर बेडों की व्यव्स्था की जा रही है ।
केंद्रीय गृहमंत्री के साथ आज हुई उच्चस्तरीय बैठक में दिल्ली में कोरोना वायरस के विस्तार की आशंका को ध्यान में रखकर कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं जिनमें आठ हजार बेड्स की व्यवस्था के लिए 500 रेल कोच देना भी शामिल है। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, बैजल ,मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स)निदेशक रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे।
श्री बैजल ने परिसर का दौरा करने के बाद मीडिया से कहा वह यहां कोविड-19 से निपटने की तैयारियों के लिये दस हजार बेड्स की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी में वायरस का प्रकोप बढ़ने की स्थिति में चिकित्सा बुनियादी सुविधा की बड़े स्तर पर जरुरत होगी।
श्री बैजल ने कहा वह यहां परिसर और यहां चिकित्सासुविधा की व्यावाहरिकता का जायजा लेने आए हैं। सभी पहलूओं का विश्लेषण कर इस परिसर को कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए तब्दील करने पर फैसला किया जायेगा।
देश में कोरोना के मामले में दिल्ली तीसरे स्थान पर है और यहां फिलहाल 38958 मामले और 1271 की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 31 मई तक दिल्ली में कोरोना मामले साढ़े पांच लाख पहुंच जाने की आशंका जताई है।


