Top
Begin typing your search above and press return to search.

बाहुबली 'प्रभास' ने लाल किला की रामलीला में किया रावण वध, केजरीवाल ने भी की शिरकत

दक्षिण भारत के सुपरस्टार और बाहुबली फिल्म के हीरो प्रभास ने दशहरे के अवसर पर लाल किला की रामलीला 'लव कुश' में रावण वध किया

बाहुबली प्रभास ने लाल किला की रामलीला में किया रावण वध, केजरीवाल ने भी की शिरकत
X

नई दिल्ली। दक्षिण भारत के सुपरस्टार और बाहुबली फिल्म के हीरो प्रभास ने दशहरे के अवसर पर लाल किला की रामलीला 'लव कुश' में रावण वध किया। प्रभास गहरे रंग का कुर्ता पहन कर रात करीब 8 बजे लाल किला मैदान में पहुंचे। रामलीला का मैदान इस दौरान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों के मुताबिक दशहरे के अवसर पर लाल किला के मैदान में क्षमता से अधिक लोगों की मौजूदगी रही। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस रामलीला में पहुंचे और उन्होंने पुतलों की ओर तीर छोड़ा जिसके बाद पुतलों का दहन किया गया।

सुपरस्टार प्रभास ने धनुष से तीर चला कर रावण का संहार किया। प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इस बार लाल किले की इस रामलीला में पुतलों की ऊंचाई सीमित रखी गई थी, पुतला दहन में पटाखों का इस्तेमाल भी सीमित था। लाल किला के मैदान में हो रही इस रामलीला में रावण वध के दौरान पूरा रामलीला मैदान 'जय श्री राम राजाराम' के नारों से गूंजता रहा। गौरतलब है कि यही राम धुन प्रभास की आने वाली फिल्म आदि पुरुष में भी है। रावण दहन के बाद रामलीला के आयोजकों ने प्रभास को एक बड़ा धनुष भेंट किया। प्रभास ने धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाते हुए अपने प्रशंसकों और रामलीला में मौजूद दर्शकों को पोज दिए। पुतलों का दहन करने के उपरांत प्रभास ने रामलीला के मंच से ही राम आरती की और इसके बाद वह रामलीला स्थल से रवाना हो गए।

रामलीला में रावण वध करने से पहले प्रभास की आने वाली फिल्म 'आदि पुरुष' का जिक्र रामलीला के मंच से किया गया। आयोजकों ने रामलीला मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों से प्रभास की आने वाली फिल्म 'आदि पुरुष' देखने की अपील की। गौरतलब है कि हाल ही में आदि पुरुष का टीजर लॉन्च किया गया है।

अयोध्या में बनाया जा रहा राम मंदिर कैसा होगा इसका एक भव्य नजारा इस रामलीला में देखने को मिला। यहां 1200 गज के क्षेत्रफल और 79 फीट की ऊंचाई वाला राम मंदिर का भव्य सेट तैयार किया गया है। इस रामलीला में केंद्र सरकार के तीन- तीन मौजूदा केंद्रीय मंत्री विभिन्न रोल अदा करते हुए नजर आए। दिल्ली की इस रामलीला में रोल अदा करने वाले केंद्रीय मंत्रियों में अर्जुन राम मेघवाल, फगन सिंह कुलस्ते और अश्विनी चौबे शामिल रहे।

इनके अलावा करीब एक दर्जन बॉलीवुड अभिनेता भी इस रामलीला का हिस्सा थे। रावण की भूमिका सलमान खान स्टारर रेडी फिल्म में बड़ी भूमिका निभाने वाले व क्रूर सिंह की भूमिका से भारतीय टीवी जगत में प्रसिद्ध हुए जाने-माने अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने की। मैरीकॉम, चलो दिल्ली, हमारी वाली गुड न्यूज, द पुष्कर लॉज,रणथंभौर समेत कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके राघव तिवारी मे राम का रोल किया।

केंद्र सरकार में उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे केंद्र इस बार लव कुश रामलीला में महर्षि विश्वामित्र का रोल किया। केंद्र सरकार में इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रामलीला में निषाद राज का रोल किया। वहीं केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल लव कुश रामलीला में रोल व भजन किया।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद अब पहली बार व्यापक स्तर पर रामलीला का आयोजन हुआ है। यही कारण है कि इस बार भी रामलीला को लेकर आयोजकों में पहले से अधिक जोश एवं उत्साह था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it