Begin typing your search above and press return to search.
बाहुबली 2 जबरदस्त कमाई कर रही
फिल्मकार एस.एस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन' को शुक्रवार को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं.......
चेन्नई। फिल्मकार एस.एस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन' को शुक्रवार को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं। यह फिल्म अब भी देश के 1,000 से अधिक सिनेमाघरों में चल रही है। निर्माताओं द्वारा जारी किए गए फिल्म के पोस्टर में इस बात का उल्लेख किया गया है कि फिल्म देशभर में अपने 50 दिनों में 1,050 सिनेमाघरों में चल रही है।
दुनियाभर में 2,000 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
देश के कई क्षेत्रों में 'बाहुबली 2' कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
प्रभास और राणा दग्गुबाती अभिनीत फिल्म दो भाइयों के बीच सम्राज्य को लेकर हुई जंग पर आधारित है।
यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज हुई है। इसमें अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णनन, तमन्ना भाटिया और सत्यराज हैं।
Next Story


