'बाहुबली-2' ने 'मेरी प्यारी बिंदु' के व्यवसाय पर असर डाला : आयुष्मान
अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि निजी तौर पर उन्हें उनकी पिछली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' के लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली जिसका कारण बाहुबली2 थी।
मुंबई| अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि निजी तौर पर उन्हें उनकी पिछली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' के लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और उनका मानना है कि फिल्म 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' ने उनकी फिल्म के व्यवसाय पर असर जरूर डाला।
आयुष्मान से बुधवार को जब मई में रिलीज हुई 'मेरी प्यारी बिंदु' के बॉक्स आफिस प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे निजी तौर पर अपने दोस्तों और परिवार से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई, जबकि कुछ लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई।"
उन्होंने कहा, "..लेकिन मेरा मानना है कि कहीं न कहीं 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' ने मेरी फिल्म के व्यवसाय को प्रभावित किया। अगर यह (बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन) सिनेमाघरों में उस समय नहीं लगी होती, तो शायद फिल्म ज्यादा कमाई करती।"
28 अप्रैल को रिलीज हुई 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मानी जाती है।
आयुष्मान फिल्म 'बरेली की बर्फी' में नजर आएंगे।


