बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बहरीन और ओमान ने कड़े किए प्रतिबंध
बहरीन और ओमान ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रतिबंधात्मक उपायों को कड़ा करने का निर्णय लिया है

दोहा। बहरीन और ओमान ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रतिबंधात्मक उपायों को कड़ा करने का निर्णय लिया है। संवाद समितियों ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
बीएन संवाद समिति ने बताया कि बहरीन में रेस्तरां और कैफे में लोगों का प्रवेश अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित हैं और सरकारी तथा निजी स्कूलों को आनलाइन शिक्षा व्यवस्था को अगले तीन हफ्ते तक जारी रखने का निर्देश दिया गया है।
ओमान की संवाद समिति ओएनए ने बताया कि देश में सामूहिक कार्यक्रमाें, खेल आयोजनों, अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों को 28 जनवरी से अगले आदेशों तक प्रतिबंधित किया गया है और उच्च शिक्षण संस्थानों तथा कालेजों में शैक्षिक गतिविधियों को टाल दिया गया है। इसके अलावा ओमानी नागरिकों कों विदेशी यात्राओं से बचने की सलाह भी दी गई है।
दोनों ही देशों ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं और दोनों देशों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रैन के मामलों की पहचान की गई हैं।


