बहराइच: बाघ ने किशोरी को जंगल में खींचा, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज क्षेत्र में बाघ किशोरी हमलाकर जंगल में खींच ले जाने से हड़कंप मच गया।
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज क्षेत्र में बाघ किशोरी हमलाकर जंगल में खींच ले जाने से हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार जमुनिहा गांव निवासी चमेली और उसकी सहेली गुड्डी कल देर शाम नित्यक्रिया के लिए घर से निकली थीं।
घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर जब दोनों सहेलिया वीरेंद्र सिंह के सेमल के पेड़ के पास पहुंची थी कि चमेली पर झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया। बाघ उसे खीचकर जंगल की तरफ ले गया।
इस बीच गुड्डी चीखते हुये गांव की तरफ भाग गयी। सूचना पाकर ग्रामीण हांका लगाते हुए जंगल की ओर भागे। पुलिस और वन विभाग के कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे। कांबिंग की जा रही है, लेकिन किशोरी का पता नहीं लग सका है।
थानाध्यक्ष सुजौली तथा वन क्षेत्राधिकारी आर के पी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से कांबिंग शुरू की गई।
देर रात तक चमेली का पता नहीं चल सका था। घटनास्थल पर चमेली का दुपट्टा, पानी का डिब्बा, चप्पल मिला है। इस मामले में कांबिंग और जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।


