साहू समाज के अध्यक्ष बने परदेशीराम
नगर साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को बस स्टैण्ड पास स्थित साहू छात्रावास

नवापारा-राजिम। नगर साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को बस स्टैण्ड पास स्थित साहू छात्रावास परिसर में सम्पन्न हुआ।
जिसमें पूर्व पार्षद परदेशीराम साहू को अध्यक्ष पद के लिए 42 मत, पार्षद रमेश साहू को 37 मत प्राप्त एवं सचिव पद के लिए संजय साहू को 47 मत एवं बिसौहा राम साहू को 30 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार अध्यक्ष के लिए परदेशीराम साहू एवं सचिव के लिए संजय साहू निर्वाचित घोषित हुए। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए रामचंद साहू, अंकेक्षक भागीराम साहू निर्विरोध चुने गए।
इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी के रूप में तहसील साहू संघ अभनपुर के वरिष्ठ पदाधिकारीगण भेखराम साहू, डॉ. मनीष साहू, एडवोकेट रूपेश कुमार साहू, तुलेश साहू निमोरा, व्यासनारायण साहू हसदा, डॉ. चंद्रकांत साहू पटेवा, प्रहलाद साहू नायकबंधा, चंद्रहास साहू चम्पारण परिक्षेत्र अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित थे।
इसके अलावा समाज प्रमुखों में रतीराम साहू, प्रेमलाल साहू, जगतराम साहू मेघनाथ साहू, छन्नुलाल साहू, मयाराम साहू, डॉ. लीलाराम साहू, नंदकुमार साहू, रामकुमार हिरवानी, ब्रम्हानंद साहू, सम्पतलाल साहू, कन्हैया साहू (गुरूजी), रज्जु साहू (गुरूजी), गैंद साहू (गुरूजी), लाखेश्वर साहू, हृदयराम साहू, कमलनारायण साहू, गजेन्द्र साहू, तुलसीराम साहू, लच्छीराम साहू, लखन साहू, फेकनू साहू, संतोष साहू, चंपुराम साहू, डहरूराम साहू, तुकाराम साहू, प्रहलाद साहू, ू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।


