बागपत: रिटायर्ड शिक्षक को फंसाने के लिए मोटरसाइकिल में रखा मादक पदार्थ
उत्तर प्रदेश में बागपत के चांदीनगर क्षेत्र में सेवानिवृत शिक्षक को फंसाने के लिए उसकी मोटरसाइकिल में बने बैग के अन्दर मादक पदार्थ रखकर पुलिस को सूचित करने का मामला प्रकाश में आया है
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के चांदीनगर क्षेत्र में सेवानिवृत शिक्षक को फंसाने के लिए उसकी मोटरसाइकिल में बने बैग के अन्दर मादक पदार्थ रखकर पुलिस को सूचित करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुलिस के कंट्रोल रुम पर किसी ने सूचना दी कि कचहरी में खडी मोटरसाइकिल के बैग में एक व्यक्ति चरस एवं अन्य मादक पदार्थ रख रहा है। क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पाण्डेय और कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंच कर मोटरसाइकिल की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके बैग से 270 ग्राम चरस और पांच गांजे की पुडिया बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चांदीनगर क्षेत्र के एक रिटायर्ड शिक्षक की थी। जांच पडताल के दौरान शिक्षक को फंसाने के लिए ही किसी ने यह षडयंत्र रचने का मामला प्रकाश में आया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस सूचना देने वाले की तलाश कर रही है।


