पीएम मोदी ने बागपत में कहा- देश का विकास कांग्रेस को मजाक लगता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले फेज के उद्घाटन के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया उसके बाद बागपत में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले फेज के उद्घाटन के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया।


बागपत में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश का विकास, स्वच्छ भारत के लिए किया गया काम, गरीब महिला के लिए बनाया गया शौचालय मजाक लगता है और उन्होंने कांग्रेस के शासन से अपने कार्यकाल को काफी बेहतर बताया।

उन्होंने कहा कि इन एक्स्प्रेसवे के बन जाने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा और प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगी।
किसानों पर पीएम मोदी ने कहा की इस साल बजट में गांव और खेती से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 14 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है।
मेक इन इंडिया के माध्यम से मैन्युफेक्चरिंग कंपनियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। चार साल पहले सिर्फ दो फैक्ट्रियां ही थीं, जो मोबाइल फोन बनाती थी, मगर आज 120 फैक्ट्री मोबाइल फोन बना रही है।
आपको बता दें कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे हरियाणा के कुंडली से शुरू होकर बागपत, गाजियाबाद और नोएडा होते हुए पलवल से जुड़ रहा है। इसके शुरू होने से चंडीगढ़, अंबाला, लुधियाना से लेकर जम्मू तक से आने वाले एनएच-1 के वाहनों को आगरा, कानपुर होते हुए देश के दूसरे हिस्सों में जाने के लिए दिल्ली में प्रवेश करने की कोई जरूरत नहीं रह जाएगी। कोलकाता से सीधे पंजाब और जम्मू आने-जाने वाले वाहनों को भी फायदा होगा।


