बागपत के खेकड़ा इलाके में मुठभेड़, तीन बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकडा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान कार सवार तीन शातिर बदमाश घायल

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकडा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान कार सवार तीन शातिर बदमाश घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि जानकारी के बाद खेकडा पुलिस ने फखरपुर-मंडौला मार्ग पर रेलवे अंडर पास के समीप जंगल में कार सवार बदमाशों की घेराबंदी की ।
खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में तीन शातिर बदमाश बुलंदशहर निवासी हसमुदीन, अरविन्द और दिल्ली निवासी संजय कुमार घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
उन्होंने कहा कि पकड़े गये बदमाशों की कार से तीन तमंचे, 06 जीवित, 06 खोखा कारतूस बरामद किए गये।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्व दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में लूट, हत्या, डकैती आदि के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने लूट, हत्या, डकैती आदि की कई घटनाओं को करना स्वीकार किया है।


