Begin typing your search above and press return to search.
बागपत:करंट लगने से युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई।

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर निवासी अली हसन का 23 वर्षीय पुत्र नफीस अपने घर में बिजली का तार जोड़ रहा था। तार जोड़ते समय बिजली आ गई और उसे करंट लग गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने दोपहर बाद गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा है।
Next Story


