बाघ से संघर्ष में बघेरे की मौत
राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य में बाघ से संघर्ष में एक बघेरे की मौत हो गई

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य में बाघ से संघर्ष में एक बघेरे की मौत हो गई।
सरिस्का और थानागाजी समीपवर्ती बाँदीपुल हनुमान मंदिर के पास गत रात बाघिन एसटी नौ एवं बघेरे की लड़ाई के चिन्ह मिले हैं। इसमें दो वर्षीय नर बघेरे की मौत हो गयी। बघेरे के मरने की सूचना हनुमान मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं ने वन अधिकारियों को दी। रेंजर शंकर सिंह मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुँचे। बघेरे की गर्दन पर किसी जानवर द्वारा नोचने के निशान मिले। बाघ व बाघिन की ट्रेकिंग पार्टी से पूछने पर मालूम हुआ कि गत रात बाघिन एसटी नाै इस इलाके में थी। उसी ने बघेरे पर हमला किया।
वन अधिकारियों ने शव करणा का बास वन चौकी पर ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया। जिसमें गर्दन पर जख्म के निशान एवं दम घुटने से मौत होना पाया गया। बाद में अधिकारियों सहित सैकड़ों वन कर्मियों ने बघेरे का दाह संस्कार किया।


