बगदादी की मौत आईएस के लिए जबरदस्त झटका: अफगान सरकार
अफगानिस्तान सरकार ने कहा है कि अमेरिकी विशेष सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अली बगदादी की मौत से आतंकवादी संगठन को जबरदस्त झटका लगा है

काबुल। अफगानिस्तान सरकार ने कहा है कि अमेरिकी विशेष सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अली बगदादी की मौत से आतंकवादी संगठन को जबरदस्त झटका लगा है।
सरकार की ओर से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक आतंकवाद पूरे क्षेत्र और दुनिया भर के लिए खतरा है तथा आईएस के सबसे खतरनाक सरगनाओं में से एक बगदादी के मारे जाने से संगठन की बड़ी हार हुई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को घोषणा की थी कि बगदादी और आईएस के कई अन्य आतंकवादी सीरिया के इदलिब प्रांत में अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गये।
अफगानिस्तान सरकार ने अपने बयान में याद किया कि आतंकवाद से उसके देश और जनता को कितना नुकसान हुआ है। बगदादी जैसे आतंकवादियों के मारे जाने से न केवल आतंकवादी हमलों में कमी आयेगी और अफगानिस्तान की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि पूरे क्षेत्र तथा विश्व की सुरक्षा एवं स्थिरता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।


