बगदाद के गवर्नर ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शन जारी
इराक में सरकार के खिलाफ जारी व्यापक विरोध-प्रदर्शनों के बीच बगदाद के गवर्नर फलाह अल जजैरी ने रविवार को इस्तीफा दे दिया

बगदाद। इराक में सरकार के खिलाफ जारी व्यापक विरोध-प्रदर्शनों के बीच बगदाद के गवर्नर फलाह अल जजैरी ने रविवार को इस्तीफा दे दिया।
प्रांतीय परिषद के एक सूत्र ने बताया कि बगदाद के गवर्नर ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया और प्रांतीय परिषद के सदस्यों ने उनके इस्तीफे के पक्ष में मत दिया है। इस पद के लिए उम्मीदवारों से पांच दिन में आवेदन मंगाये गए हैं।
गौरतलब है कि इराक में रोजगारी, सरकारी भ्रष्टाचार और बुनियादी सुविधाओं की कमी के विरोध में राजधानी बगदाद में एक अक्टूबर से विरोध-प्रदर्शन शुरू हुआ जो धीरे-धीरे अन्य प्रांतों में फैल गया। प्रदर्शनों के दौरान बगदाद में पुलिस के साथ झड़प और हिंसा की वारदात भी सामने आई हैं।
सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारेें फेंकी, आंसू गैस के गोले दागे और गोलीबारी भी की। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हिंसक प्रदर्शनों में 113 लोग मारे गये हैं और 4000 से अधिक घायल हुए हैं।


