बगदाद: आत्मघाती हमलों में 18 लोगों की मौत
बगदाद में इराकी पुलिस को लक्षित कर किए गए दो आत्मघाती कार बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए
बगदाद। बगदाद में इराकी पुलिस को लक्षित कर किए गए दो आत्मघाती कार बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हमला शुक्रवार रात उस समय हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस जांच चौकी में अपने विस्फोटक से लदी कार घुसा दी और अबू दशीर के पड़ोस में शिया बहुल इलाके में उसे उड़ा दिया।
इस बीच, एक अन्य आत्मघाती हमलावर ने पहले विस्फोटक स्थल के पास में स्थित एक पुलिस थाने के प्रवेश द्वार पर विस्फोटकों से लदी अपनी कार उड़ा दी, और इससे इमारत को बड़ा नुकसान हुआ।
आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।इन हमलों के बाद देश के तेल केंद्र बसरा शहर के पास एक हमला हुआ, जिसमें रुमैला तेल फील्ड की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित सुरक्षा जांच चौकियों को निशाना बनाया गया। इसमें 13 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए।
अब तक किसी भी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा बलों और पूरे इराक में सुरक्षा बलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को इस तरह निशाना बनाने के लिए, अधिकांश मामलों में इस्लामिक स्टेट जिम्मेदार रहा है।


