बड़वानी में बदमाशों का बढ़ता कहर
बदमाशों ने राजेंद्र सोनी तथा उसके भांजे लवेश पर हमला बोल कर सोने के गहनों से भरा थैला छीन लिया

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में अज्ञात बदमाश दुकान बंद कर घर लौट रहे एक व्यापारी समेत दो लोगों को घायल कर करीब 80 लाख रुपए के सोने के आभूषण ले उड़े।
बड़वानी पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने आज बताया कि पानसेमल के गांधी चौक स्थित एक आभूषण की दुकान बंद कर कल रात अपने घर लौट रहे राजेंद्र सोनी तथा उसके भांजे लवेश सोनी को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के पास दुपहिया वाहन टकराकर गिरा दिया।
इसके बाद आसपास छुपे तीन बदमाशों ने उनपर डंडे से हमला बोला, जिससे राजेंद्र सोनी अचेत हो गये। इसी दौरान उनके भांजे लवेश ने दौड़कर घर जाने की कोशिश की किंतु बदमाशों ने उस पर हमला बोल कर सोने के गहनों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गये।
भागने के दौरान बदमाशों का एक दुपहिया वाहन खराब हो गया और वह उसे कुछ दूरी पर छोड़ कर अन्य दुपहिया वाहन से फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि जब्त किया हुआ वाहन 20 सितंबर को झाबुआ जिले के पेटलावद से चोरी किया गया है।
दोनों घायलों को इलाज के लिए महाराष्ट्र के धूलिया रेफर किया गया है।


