बैडमिंटन: सायना, प्रणॉय की हार से एशियाई चैम्पिनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त
यहां जारी एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सायना नेहलवाल और एच.एस.प्रणॉय के हारने के बाद भारतीय चुनौती पूरी तरह से समाप्त हो गई है

वुहान। यहां जारी एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सायना नेहलवाल और एच.एस.प्रणॉय के हारने के बाद भारतीय चुनौती पूरी तरह से समाप्त हो गई है। सायना और प्रणॉय को शनिवार को सेमीफाइनल में हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।
हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली सायना को महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग ने कड़े मुकाबले में 27-25, 21-19 से मात दी। यह मैच 45 मिनट तक चला।
फाइनल में यिंग का सामना चीन की चेन युफेई से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को 21-12, 21-13 से मात दी।
वहीं पुरुष एकल वर्ग में प्रणॉय को चीन के चेन लोंग ने मात दी। चेन ने भारतीय खिलाड़ी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-18 से शिकस्त दी। फाइनल में चेन जापान के केंटो मोमोटा से भिड़ेंगे, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई को 21-19, 21-14 से हराया।


