Begin typing your search above and press return to search.
बैडमिंटन : हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पी. वी. सिंधु
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने गुरुवार को हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है

कॉव्लून। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने गुरुवार को हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रियो ओलम्पिक विजेता सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जापान की अया ओहोरी को मात दी।
दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने 13वीं विश्व वरीयता प्राप्त ओहोरी को 39 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-17 से मात दी।
सिंधु का सामना अब क्वार्टर फाइनल में जापान की ही दो खिलाड़ियों-सायाक साटो और अकाने यामागुची के बीच दूसरे दौर में होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा।
PV Sindhu beats Japan's Aya Ohori 21-14, 21-17 and advances into the quarters of Hong Kong Super Series (file pic) pic.twitter.com/BGnqkO38lO
— ANI (@ANI) November 23, 2017
Next Story


