बैडमिंटन : भारतीय जोड़ीदार ने इंडोनेशिया ओपन वल्र्ड सुपरसीरीज के पुरुष युगल वर्ग में क्वालीफाई किया
भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सातविकराज रंकिरेड्डी और चिराग सेट्ठी ने इंडोनेशिया ओपन वल्र्ड सुपरसीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के लिए क्वालीफाई कर लिया है

जकार्ता। भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सातविकराज रंकिरेड्डी और चिराग सेट्ठी ने इंडोनेशिया ओपन वल्र्ड सुपरसीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
सातविक और चिराग ने क्वालीफाइंग राउंड के पहले मैच में इंडोनेशिया के अल्टोफ बारिक और रेइनार्ड धानरियानो की जोड़ी को 30 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-9 से मात दी।
वहीं क्वालीफाइंग राउंड के दूसरे मैच में भारतीय जोड़ी ने एक और इंडोनेशिया की जोड़ी साबर कारयामन गुटाना और फ्रेंग्की विजाया पुत्रा की जोड़ी को 21-18, 21-16 से 36 मिनट तक चले मुकाबले में मात देते हुए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया।
मंगलवार को सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु महिला एकल वर्ग में क्रमश: थाईलैंड की राटचानोक इंटानोन और पोर्नपावी चोचावोंग के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।
मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी ने भी मंगलवार को होने वाले मुख्य दौर में कोर्ट पर उतरेगी।


