बदमाशों ने दो युवको से लूटा मोबाइल
ई-रिक्शा पर बैठकर दिल्ली की ओर जा रहे एक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। .......

नोएडा। ई-रिक्शा पर बैठकर दिल्ली की ओर जा रहे एक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। दूसरा मामला ब्रह्मपुत्र कांप्लेक्स का है। यहा भी ई-रिक्शा पर बैठे एक युवक का मोबाइल बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट लिया। पीड़ितों का आरोप है कि कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस में शिकायत पर गुमशुदगी में ही मामले दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक, उत्तमनगर दिल्ली में रहने वाले आजम यहां सेक्टर-16 स्थित पेटीएम कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह ऑफिस से निकल कर बाटेनिक गार्डन किसी काम से गए थे। यहां से देर शाम निकल कर उन्होंने दिल्ली जाने के लिए ई-रिक्शा पर बैठ गए। सेक्टर-18 के पास पहुंचते ही दो बाइक सवार बदमाश उनका मोबाइल फोन लूट ले गए। आजम कुछ कर पाता इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि मोबाइल की कीमत 22 हजार रुपए थी। वहीं पुलिस ने लूट का मामले को गुमशुदगी में दर्ज किया है। वहीं, दूसरा मामला सदरपुर निवासी धीरेंद्र कुमार के साथ हुआ। वह जीआईपी मॉल के एक शो रूम में काम करते है। सोमवार रात वह काम खत्म कर घर लौट रहे थे। अट्टा के पास से उन्होंने ई रिक्शा किया। बह्मपुत्र कांप्लेक्स के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से की। पुलिस ने कोर्ट कचहेरी का हवाला देते हुए गुमशुदगी में मामला दर्ज किया।


