बदमाशों ने एटीएम को लुटने का किया प्रयास, गार्ड घायल
राजस्थान में अलवर शहर के सूर्यनगर क्षेत्र स्थित कोटक महेद्रा बैंक के एटीएम को बदमाशों ने लुटने का प्रयास किया लेकिन गार्ड की बहादुरी से बदमाश सफल नहीं हुए तथा गार्ड को घायल कर गए
अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के सूर्यनगर क्षेत्र स्थित कोटक महेद्रा बैंक के एटीएम को बदमाशों ने लुटने का प्रयास किया लेकिन गार्ड की बहादुरी से बदमाश सफल नहीं हुए तथा गार्ड को घायल कर गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रात में करीब एक बजे एटीएम लुटने आये तीन नकाबपोश बदमाशो ने गार्ड पर कट्टे की बट से हमला कर दिया और एटीएम लूटने का प्रयास किया लेकिन गार्ड की बहादुरी के सामने उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।
गार्ड साहस कर तीन बदमाशो से उलझ गया तो लुटेरों ने देशी कट्टा से फायर करने की कोशिश की लेकिन गार्ड ने कट्टे को साइड कर दिया तभी उनके साथियों ने गार्ड के सर पर हमला कर उसको घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि गार्ड की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जाग गए तो बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल गार्ड को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सलाय में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।


