Top
Begin typing your search above and press return to search.

बदमाशों ने पुलिस उपनिरीक्षक को गोली मारी

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर-खीरी जिले के मैगलगंज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वाहन सवार बदमाशों ने एक पुलिस उपनिरीक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया

बदमाशों ने पुलिस उपनिरीक्षक को गोली मारी
X

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर-खीरी जिले के मैगलगंज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वाहन सवार बदमाशों ने एक पुलिस उपनिरीक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रात करीब नौ बजे मैगलगंज थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक सुर्यमणि यादव मैगलगंज चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे ।
इस दौरान एक पिकप वाहन को रोकने पर चेकिंग करने लगे ।

इसी दौरान वाहन पर सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गये । वाहन में तीन लोग सवार थे । उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में श्री यादव को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है । पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it