दिल्ली-NCR में स्मॉग से बुरा हाल, विजिबिलिटी 50 मीटर तक घटी
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों को जहरीले स्मॉग ने अपनी चपेट में ले लिया है। जिसकी वजह से दिल्ली वालों का दम घुट रहा है।

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों को जहरीले स्मॉग ने अपनी चपेट में ले लिया है। जिसकी वजह से दिल्ली वालों का दम घुट रहा है। इतना ही नहीं इस धुंध की वजह से सड़कों पर आज सुबह विजिबिलिटी महज 50 मीटर ही रही जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन ये परेशानी अभी खत्म होने वाली नहीं हैक्योंकि अगले तीन दिनों तक दिल्ली वालों को इस जहीरीली हवा में जीना होगा।
उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण में भी इजाफा देखने को मिल रहा है और आज जब लोगों ने अपनी आंखे खोली तो इस दमघोटू वातावरण से सामना हुआ।
दिल्लीवालों को इस स्मॉग के कारण न केवल सांस लेने में परेशानी हो रही है, बल्कि विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। स्मॉग के कारण आज सुबह सड़कों पर यातायात भी प्रभावित रहा। वहीं इसकी वजह से करीब 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक इस भारी स्मॉग का कारण हवा की धीमी गति है जो मात्र 2-3 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा से चलने वाली हवा कुछ दिनों तक धीमी रफ्तार से चलेगी जिसके कारण स्मॉग बढ़ सकता है। वहीं विशेषज्ञों ने इस खराब एयर क्वॉलिटी के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब में पराली जलाए जाने के कारणों से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पंजाब में चल रहीं हवाओं का रुख दिल्ली की ओर नहीं था। आपको बता दें कि दिल्ली में दिवाली के बाद से ही वायु का स्तर गिरता जा रहा है।


