भारतीय वायुसेना के बैड ब्वॉयज
अपने आप को दुश्मन के लिए बुरा सपना बताने वाले बैड ब्वॉयज बताने वाला यह नाम आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है

जालंधर। भारतीय वायुसेना के मिग 29 उन्नयन के पश्चात इस विमान को उड़ाने वाले पायलट अब खुद को दुश्मन के लिए बुरा सपना मानते हैं। आदमपुर एयर बेस पर तैनात मिग 29 स्क्वाड्रन के पायलटों ने अपनी पहचान ही दुश्मन को बुरा सपना दिखाने वाले ‘बैड ब्वॉयज’ के तौर पर करवानी शुरू कर दी है।
आदमपुर एयर बेस पर चल रहे अभ्यास के दौरान देखा गया कि स्क्वैड्रन के पायलटों के कंधों पर अब काले रंग के ऐसे गोल बैज लगे नजर आते हैं, जिन पर ‘बैड ब्वॉयज, एनीमीज नाइटमेयर’ लिखा है।
बैज में मिग 29 की फोटो लगी है जिस पर अपग्रेडेड (यूपीजी) भी लिखा है। वायुसेना में प्रत्येक स्क्वाड्रन अपना विशेष नाम रखती आई है, जिनमें वॉर लाडर्स, ट्राइडेंटस आदि नाम शामिल हैं लेकिन अपने आप को दुश्मन के लिए बुरा सपना बताने वाले बैड ब्वॉयज बताने वाला यह नाम आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
भारतीय वायुसेना में मिग 29 फलकरम विमान 1980 के दशक में शामिल किए गए थे और इन्हें ‘बाज’ के नाम से भी जाना जाता है। लगभग तीन दशक के बाद मिग 29 विमानों के उन्नयन का कार्य किया गया। विमान को एक ही बार में लंबे फासले तय करवाने के लिए एयर टू एयर रिफ्यूलिंग सुविधा से लैस किया गया है।
मिग 29 में साथ ले जाने वाले हवा से हवा एवं हवा से जमीन पर मार करने वाले घातक हथियारों में भी बदलाव किया गया है। विमान के कॉकपिट को भी डिजिटलाइज किया गया है।


