पिछड़ों के वोट सबको चाहिए पर उनके विकास की परवाह नहीं: राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को 54 फीसदी पिछड़ों के वोट चाहिए

मुरादाबाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को 54 फीसदी पिछड़ों के वोट चाहिए लेकिन उनकी शिक्षा एवं रोजगार पर कोई सोचने को तैयार नहीं है।
राजभर ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि जब सिलेंडर 300 रुपये का था तब भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के बड़े नेता सिलेंडर लेकर धरना देते थे, लेकिन आज 800 का गैस सिलेंडर होने पर भी कोई धरना देता नजर नहीं आ रहा है। भाजपा सत्ता से बाहर थी तो रोजमर्रा की जरुरतों की महंगाई को लेकर पार्टी के नेता धरना प्रदर्शन करते थे लेकिन अब वही चुप्पी साधे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टियां सत्ता से बाहर रहती हैं, तभी उन्हें गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा सब कुछ नजर आता है, लेकिन जब सत्ता में होती हैं तो वह सब कुछ भूल जाती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय भाजपा नेता गले में सब्जी,प्याज की माला और गैस सिलेंडर के साथ कचहरी पर धरना देते थे लेकिन आज कोई भी धरना देता नजर नहीं आ रहा है।
कबीना मंत्री ने कहा कि धन्ना सेठों के दबाव के चलते डीजल-पैट्रोल पर जीएसटी लागू नहीं किया गया है। जीएसटी लागू होते ही लगभग पचास प्रतिशत डीजल-पैट्रोल के दामों में कमी आ जाएगी।


