बाबूलाल गौर ने वित्त मंत्री जयंत मलैया को लिखा पत्र
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की दरों में कमी करने के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया को पत्र लिखा है
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की दरों में कमी करने के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया को पत्र लिखा है।
गौर ने इस बारे में दूरभाष पर यूनीवार्ता को बताया - प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए मंत्री मलैया को एक पत्र लिखा है। इसके पहले भी उन्हें एक पत्र इस बारे में लिखा था, उसके रिमांइडर के तौर पर एक और पत्र प्रेषित किया है।
गौर ने मलैया को संबोधित अपने पत्र में लिखा है कि पेट्रोल एवं डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था से दूर रखा गया है, इन दोनों पर पहले की तरह वैट ही लागू है।
जीएसटी की दरें संपूर्ण देश में एकसमान हैं, लेकिन वैट का निर्धारण राज्य सरकारों के हाथ में है। उन्होंने प्रदेश के सीमावर्ती अन्य राज्यों में वैट की दरें कम होने का संदर्भ देते हुए कहा है कि इससे प्रदेश में सीमावर्ती पेट्रोल पंपों पर बिक्री की दर गिर गई है।
पत्र में उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को होने वाले नुकसान का भी संदर्भ देते हुए कहा है कि इस महत्वपूर्ण बिंदु का सीधा संबंध प्रदेश की अर्थव्यवस्था से है। पिछले साल गृहमंत्री के पद से हटाए जाने के बाद से पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री गौर समय-समय पर विधानसभा से लेकर अन्य मंचों से सरकार को घेरते आए हैं।


