बाबुल सुप्रियो ने वाजिद खान निधन पर शोक किया
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गायक-संगीतकार वाजिद खान के असामयिक निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया ।

कोलकाता। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गायक-संगीतकार वाजिद खान के असामयिक निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया ।
संगीत निर्देशक साजिद-वाजिद जोड़ी के श्री वाजिद खान का सोमवार को तड़के मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे।
श्री खान को कुछ दिन पहले चेंबूर के सुराना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार तड़के तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा, “ साजिद-वाजिद की प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी के श्री वाजिद के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं।”
श्री सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा, “बहुत प्रिय मित्र और एक बहुत प्रतिभाशाली संगीतकार के निधन से संगीत जगत को काफी हानि हुई है।”
Shocked to hear about the cruelly untimely demise of Wajid of the renowned Composer duo of SajidWajid•Incredible loss of a very very dear friend & a very very talented musical mind - a Gr8 sport....
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 31, 2020
@BeingSalmanKhan @singer_shaan @RameshTaurani


